इंडियन बॉक्सर Sweety Boora और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी Deepak Hooda के बीच विवादबढ़ता जा रहा है. 25 फरवरी 2025 को स्वीटी ने हिसार में दीपक के खिलाफ दहेजउत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने 1 करोड़ रुपये औरफॉर्च्यूनर कार लेने के बावजूद दहेज मांगने का आरोप लगाया. अगले दिन दीपक ने रोहतकमें स्वीटी के परिवार पर धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पने के आरोप में FIR करवाई. 15मार्च को दीपक ने दावा किया कि महिला थाने में उनके साथ मारपीट हुई. इस मामले मेंपुलिस ने स्वीटी के परिवार को थाने में बिठाकर रखा. ज्यादा जानकारी के लिए पूरावीडियो देखें.