Gender Equality Survey: केरल सबसे प्रोग्रेसिव, यूपी सबसे पीछे, महिलाओं की कमाई पर ये पता चला
जेंडर को लेकर मिले जवाबों से साफ दिखा कि भारत बदलाव की राह पर है, लेकिन अब भी कई जगहों पर पुरुष प्रधान सोच गहरी जमी हुई है.
भारतीय अपने घर और समाज में स्त्री-पुरुष की भूमिकाओं को कैसे देखते हैं? इसे समझने के लिए India Today ने एक खास सर्वे किया, जिसका नाम था Gross Domestic Behavior (GDB) survey. इसमें देशभर के 9,000 से ज्यादा लोगों से कुछ सवाल पूछे गए. उनके जवाब जानने के लिए वीडियो देखें.