हिमाचल प्रदेश की एक सरकारी बस में एक यात्री एक वीडियो देख रहा था जिसमें लोकसभामें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनके सहयोगी नेताओं पर शब्दों का ब्रह्मास्त्रचलाए जा रहे थे. इस ब्रह्मास्त्र की गूंज बस की सीटों से निकलकर सीधा मुख्यमंत्रीकार्यालय तक जा पहुंची. सरकार ने सोच लिया, वाहन सरकारी है, तो विचार भी सरकारी हीहोने चाहिए. और लगे हाथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर को कारण बताओ नोटिस थमा दिया.पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो देखिए.