ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, उनकादावा है कि इसका इस्तेमाल सिंथेटिक ड्रग मेथामफेटामाइन की तस्करी के लिए किया जारहा है. कथित तौर पर इस ऐप से 20 से ज़्यादा मामले जुड़े हैं, पुलिस ने कहा है किइसका इस्तेमाल ड्रग डील के लिए किया जा रहा है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो.