कहीं पुलिस से भिड़ंत, कहीं Palestine का झंडा, देश में कैसे मनाई गई ईद?
उत्तर प्रदेश के मेरठ और हरियाणा के नूंह जैसे इलाकों में ईद की नमाज के बाद तनाव फैल गया.
31 मार्च 2025 को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया गया और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ईद की बधाई दी. जश्न के बीच कई जगहों से कुछ उपद्रव और घटनाओं की खबरें आईं. उत्तर प्रदेश के मेरठ और हरियाणा के नूंह जैसे इलाकों में ईद की नमाज के बाद तनाव फैल गया. मेरठ में नमाज के बाद कई नमाजियों ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए सड़कों पर पोस्टर लहराए. इस विरोध प्रदर्शन से इलाके में तनाव बढ़ गया. इसी तरह, नूंह में नमाज को लेकर विवाद की खबरें आईं, जहां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए. कैसा रहा ईद का दिन, क्या घटनाएं हुईं, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.