'बेबी, तू बोलकर गया था मैं आऊंगा', पायलट Siddharth Yadav को पुकारती रही मंगेतर सानिया
Flight Lieutenant Siddharth Yadav की अंतिम यात्रा में मंगेतर Sania उन्हें पुकारती रहीं. देखें वीडियो.
गुजरात के जामनगर में जगुआर प्लेन क्रैश में Flight Lieutenant Siddharth Yadav शहीद हो गए. सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में उनकी मंगेतर सानिया भी पहुंची. 23 मार्च को ही दोनों की सगाई हुई थी. सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर के पास पहुंचकर सानिया रोती रहीं और उन्हें पुकारती रहीं. सानिया शहीद पायलट सिद्धार्थ को याद करते हुए बोलीं,'बेबी, तू बोलकर गया था मैं आऊंगा'. उनकी मंगेतर ने अंतिम यात्रा के दौरान कहा कि एक बार मुझे उनका चेहरा दिखाओ. यहां देखें पूरा वीडियो.