The Lallantop
Advertisement

Jagjit Singh Dallewal और Sarvan Singh Pandher समेत 200 किसान को कहां ले गई पुलिस?

खनोरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने 500 से 700 के करीब किसानों को हिरासत में लिया है. डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि करीब 3000 पुलिस फोर्स वहां मौजूद है. मनदीप ने किसानों से आग्रह किया है कि प्रशासन किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहता है. ज़्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

20 मार्च 2025 (Published: 11:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर सहित लगभग 200 किसानों को हिरासत में लिया है. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण सरकार के रवैये को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का अगला कदम क्या है? इसका किसानों के विरोध और आने वाले राजनीतिक घटनाक्रम पर क्या असर पड़ेगा? खनोरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने 500 से 700 के करीब किसानों को हिरासत में लिया है. डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि करीब 3000 पुलिस फोर्स वहां मौजूद है. मनदीप ने किसानों से आग्रह किया है कि प्रशासन किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहता है. ज़्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Comments
thumbnail

Advertisement

Loading Footer...