फर्जी डॉक्टर ने ब्रिटिश कार्डियोलॉजिस्ट बनकर किया मरीजों का ऑपरेशन, 7 की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दमोह जिले की जांच टीम ने अस्पताल से सभी दस्तावेज जब्त कर लिए. जांच में पता चला कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक फर्जी डॉक्टर पर 7 मरीजों की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी ने एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों के दिल की सर्जरी की थी. आरोपी ने ब्रिटिश डॉक्टर 'एन जॉन केम' का नाम लेकर खुद को मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट बताया था. अब पता चला कि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है. दमोह जिले की जांच टीम ने अस्पताल से सभी दस्तावेज जब्त कर लिए. जांच में पता चला कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है. हैदराबाद में उसके खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज है. घटना को लेकर दमोह जिले के एक वकील और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने दमोह डीएम के पास शिकायत दर्ज कराई थी. देखें वीडियो.