दिल्ली नोएडा सहित गुड़गांव में फिटजी के कई सेंटर्स पर ED की रेड पड़ी है. यहकारवाई फिटजी के खिलाफ हुए शिकायतों के बाद हुई हैं. पैरेंट्स का कहना हैं,इंस्टीट्यूट उनसे ज्यादा पैसे की मांग कर रहा था, जिसके खिलाफ उन्होनें पुलिस केपास शिकायत भी की थी. क्या है पूरा मामले जानने के लिए देखें पूरी वीडियो.