अफसरों से परेशान हुई दिल्ली बीजेपी, प्रवेश वर्मा ने क्या अल्टिमेटम दे दिया?
BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता को पार्टी ने विधानसभा में स्पीकर नियुक्त किया है. नई सरकार का गठन हुए अभी महीने भर का समय ही बीता था कि उन्होंने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को शिकायत भरा पत्र लिख दिया.
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कॉल और मैसेज को ‘अनदेखा’ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव को लेटर लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज की भी प्रतिक्रिया आई है. पहले की AAP सरकार भी अक्सर दिल्ली के अधिकारियों पर केंद्र सरकार का पक्ष लेकर उनके अधिकारों को कमजोर करने का आरोप लगाती थी. अब BJP विधायक भी उसी ‘नौकरशाही मशीनरी’ में खुद को उलझा पा रहे हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.