देहुली हत्याकांड के दोषियों को सज़ा सुना दी गई है. यूपी के मैनपुरी कोर्ट केविशेष न्यायाधीश ने 18 मार्च को कप्तान सिंह, राम पाल और राम सेवक को दोषी करारदिया है. उन्हें फांसी की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है. क्याहै पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.