5 मार्च 2025 को नालंदा जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आयाह. नालंदा पुलिस के अनुसार, चंडी थाने को सूचना मिली कि गेहूं के खेत में एक अज्ञातमहिला का शव मिला है. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें एक भयावह दृश्यदेखने को मिला. महिला के पैरों के तलवों में कीलें ठोंकी हुई थीं, कोहनी के ऊपरपट्टी बंधी हुई थी और गर्दन के पास राख जैसा पाउडर लगा था. क्या है पूरा मामला,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.