दिल्ली की एक अदालत ने उमर खालिद को जमानत दे दी है. ये एक अंतरिम जमानत है जो 7दिनों के लिए दी गई है. उमर खालिद पर दिल्ली में हुए दंगों के दौरान साज़िश का आरोपहै. इस जमानत से उमर खालिद अपने Cousin की शादी में शामिल हो सकेंगे. क्या है पूरीखबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.