शिवसेना कार्यकर्ताओं ने "द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई" के कार्यालय में तोड़फोड़ कीहै. यहां स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री EknathShinde का मज़ाक उड़ाया था. पार्टी के सदस्य उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिएखार पुलिस स्टेशन भी पहुंचे हैं. मुंबई के खार में स्थित होटल में एक प्रदर्शन केदौरान उपमुख्यमंत्री को "गद्दार" कहकर संदर्भित करते हुए कॉमेडियन ने बड़े पैमानेपर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने "दिल तो पागल है" के एक हिंदी गाने का संशोधितसंस्करण इस्तेमाल किया था. इस सबके बाद शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की. क्या है पूरीखबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.