जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के धर्मकुंड इलाके में रविवार सुबह अचानक बाढ़ आ गईजिससे इलाके में दहशत का माहौल है. दुखद बात यह है कि बाढ़ में तीन लोगों की जानचली गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई निवासी अपनेघरों में फंस गए हैं. प्रभावित लोगों को निकालने और उनकी मदद करने के लिए बचावअभियान अभी चल रहा है. क्या है पूरी खबर, अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.