Vicky Kaushal की Chhaava थिएटर्स के बाद अब Netflix पर आ चुकी है. लेकिन यहांफिल्म को थिएटर्स जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लोगों का कहना है कि इस भारी-भरकमपीरियड ड्रामा फिल्म का ऐतिहासिक चित्रण ठीक तरह से नहीं किया गया है. फिल्म केएग्ज़ीक्यूशन के लिए लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, देखिएवीडियो.