पश्चिम बंगाल की एक 24 वर्षीय बैंक ऑफिसर को नवंबर 2024 में अपने ब्रेकअप के बाद एकअजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. 4 महीनों में उसके दरवाजे पर लगभग 300 CODवाले पार्सल आए. महंगे गैजेट से लेकर लग्जरी कपड़ों तक. जबकि उसने कोई भी ऑर्डरनहीं किया था. डिजिटल उत्पीड़न की इस कहानी को जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.