इस मामले में Salman Khan की Sikandar ने इन मूवीज़ को भी पछाड़ दिया...
Salman Khan की फिल्म Sikandar साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शूट के साथ ही फिल्म को एडिट भी किया जा रहा है. ताकि ये तय डेट पर रिलीज़ हो सके. यही वजह है कि फिल्म का प्रमोशनल मटेरियल बाहर आने में समय लग रहा है.
Salman Khan की फिल्म Sikandar साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शूट के साथ ही फिल्म को एडिट भी किया जा रहा है. ताकि ये तय डेट पर रिलीज़ हो सके. यही वजह है कि फिल्म का प्रमोशनल मटेरियल बाहर आने में समय लग रहा है. फिल्म की जितनी भी फुटेज बाहर आई हो, लेकिन उससे फिल्म के बज़ पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. लोग फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. इस बात का बड़ा उदाहरण ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल BookMyShow पर भी दिख रहा है. बुक माय शो ने अपने पोर्टल पर एक फीचर शुरू किया था. वहां आप फिल्म की बुकिंग खुलने से पहले ये मार्क कर सकते हैं कि मैं इसे देखने में इच्छुक हूं. एक जगह I am Interested लिखा होता है, लोग उस पर क्लिक करते हैं. खैर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनता आने वाली हिंदी फिल्मों में ‘सिकंदर’ के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड है.