बिहार के बक्सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरजेडी विधायक महिलाओं कोसाड़ियां बांटते नजर आ रहे हैं. भीड़ काफी बड़ी दिख रही है और विधायक गुस्से मेंमहिलाओं को धक्का देते हुए और एक महिला के सिर पर साड़ी से वार करते हुए नजर आ रहेहैं. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस घटना की ऑनलाइन आलोचना हो रहीहै. क्या है पूरी घटनी अधिक जानकारी के लिए न्यूज़रूम का यह वीडियो देखें.