नीतीश कुमार का हाथ जोड़ने वाला वीडियो वायरल, RJD ने सवाल उठाए
Bihar के CM Nitish Kumar का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतीश हाथ जोड़े दिख रहे हैं. इसे लेकर विपक्षी पाटियां उनपर हमलावर हैं. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन CM नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वो हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना फोटो सेशन के दौरान हुई, जिसमें मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया. वीडियो में दिखा कि नीतीश कुमार हाथ जोड़े बैठे रहे, और उनके पास बैठे मंत्री बिजेंद्र यादव ने उनका हाथ नीचे किया. इसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस पर सवाल उठाते हुए लिखा. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.