The Lallantop
Advertisement

Bhojpuri Films में Khesari Lal, Pawan Singh, Ravi Kishan के बारे क्या बड़ी बात बताई Tanushree ने

उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में दोहरे अर्थ वाले गानों और अनुचित कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए उन्हें दोषी ठहराया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में “हीरो काउच” कल्चर है. तनुश्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डबल स्टैंडर्ड की ओर भी इशारा किया.

pic
गरिमा बुधानी
20 मार्च 2025 (Published: 11:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी ने लल्लनटॉप सिनेमा को दिए इंटरव्यू में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के कपड़े भी पुरुष अभिनेता ही तय करते हैं. तनुश्री के मुताबिक, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशन जैसे टॉप स्टार्स नहीं चाहते कि इंडस्ट्री सुधरे. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में दोहरे अर्थ वाले गानों और अनुचित कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए उन्हें दोषी ठहराया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में “हीरो काउच” कल्चर है. तनुश्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डबल स्टैंडर्ड की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि लोग भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता की आलोचना करते हैं लेकिन हनी सिंह के गानों पर कभी सवाल नहीं उठाते, जिसके बोल काफी अनुचित हैं. निर्देशक रितेश एस कुमार ने दावा किया कि भोजपुरी फिल्मों में कुछ खास कैमरा एंगल का इस्तेमाल जानबूझकर किया जाता है ताकि सीन अश्लील दिखें और ध्यान आकर्षित हो. ज़्यादा जानने के लिए पूरी इंटरव्यू देखें.

Comments
thumbnail

Advertisement

Loading Footer...