कौन है 50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने वाला भारतीय डॉग लवर?
बेंगलुरु के रहने वाले एस सतीश नाम के एक शख्स ने 50 करोड रुपये का कुत्ता खरीदा है.
बेंगलुरु के एक शख्स ने 50 करोड रुपये का कुत्ता खरीदा है. इतना महंगा कुत्ता खरीदने वाले शख्स का नाम एस सतीश है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ता मिक्स ब्रीड है. इस कुत्ते का नाम कदाबॉम्ब ओकामी है. ओकामी अभी सिर्फ आठ महीने का है. फिर भी इसका वजन 75 किलोग्राम है. एस सतीश ने ओकामी को फरवरी 2025 में एक ब्रोकर के माध्यम से खरीदा था. उन्होंने बताया कि वो भारत में अनोखे कुत्तों को लाना चाहते हैं. देखें वीडियो.