ब्यावर रेप-ब्लैकमेल केस: आरोपी के घरवालों ने अब क्या बता दिया?
Lallantop Ground Report की टीम Beawar Rape Blackmail Case की रिपोर्टिंग के लिए राजस्थान पहुंची है.
पांच लड़कियों के घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में लगाए गए आरोपों के मुताबिक़, आरोपियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कियों से संपर्क किया. इसके बाद उन्हें फ़ोन गिफ्ट में दिए और उनका यौन शोषण किया. कुछ पीड़िताओं ने आरोपियों पर उन्हें ब्लैकमेल करके, उनका धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया है. अब इनमें से एक आरोपी के घरवालों ने लल्लनटॉप को क्या बताया है?