महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को हिंसा हुई. और शुरुआत हुई औरंगजेब की कब्र कोलेकर हुए विरोध प्रदर्शन से. इस प्रदर्शन के दौरान घास फूस की एक नकली कब्र बनाकरउसे आग लगाया गया. और यहीं से फैली अफवाह. इसके बाद नागपुर के महाल और हंसपुरीइलाके में माहौल बिगड़ गया. देश भर में चर्चा के बाद हमने जाना कि औरंगजेब का मकबराकहां है. इस दौरान पता चला कि औरंगजेब का मकबरा न तो दिल्ली में है जो राजधानी थीऔर न ही उस जगह पर जहाँ उसकी मृत्यु हुई थी. बादशाह औरंगजेब के साधारण मकबरे केपीछे की कहानी जानने के लिए यह वीडियो देखें.