फिल्म निर्माता Anurag Kashyap ने शुक्रवार, 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर कथित तौरपर ब्राह्मण पर विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि, अब उन्होंने इस मामले में माफीमांगी है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. यह टिप्पणी Phuleफिल्म को लेकर की कई थी. BJP महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार विभाग के प्रमुखअधिवक्ता आशुतोष जे दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने ब्राह्मणोंके खिलाफ कश्यप की टिप्पणी को 'अपमानजनक' बताया था. पूरा मामला जानने के लिए वीडियोदेखें.