विशाखापत्तनम में एक चौंकाने वाली घटना में, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के काफिले के कारण लगे भीषण ट्रैफिक जाम में फंसने के बादकई JEE कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा देने से चूक गए. इस घटना ने छात्रों, अभिभावकों औरआम जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है, जिससे वीआईपी संस्कृति और आम नागरिकों पर इसकेप्रभाव के बारे में गंभीर सवाल उठ रहे हैं. खासकर उन छात्रों पर जिनका भविष्य ऐसीमहत्वपूर्ण परीक्षाओं पर निर्भर करता है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.