राजस्थान के अजमेर जिले में एक शादी में 75 पुलिसकर्मि पहुंचे, जो सोशल मीडिया परसुर्खियां बटोर रहा है. यहां एक दलित दूल्हे की बारात को लेकर विवाद न हो जाए,इसलिए पुलिसवाले पहुंचे थे. इनमें जिले के एडिशनल SP दीपक कुमार भी शामिल थे. दलितपरिवार का आरोप है कि स्थानीय ‘उच्च जाति’ के लोग बारात का विरोध कर रहे थे. इसलिएपुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.