26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा एक विशेष विमान की सहायता सेगुरुवार 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत पहुंचा. भारत पहुंचते ही NIA ने उसे हिरासतमें लेकर कोर्ट में पेश किया जहां उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. कौन हैतहव्वुर राणा? बंद कमरे की सुनवाई में क्या हुआ? राणा के खिलाफ आगे क्या कार्रवाईकी जाएगी? देखिए वीडियो.