The Lallantop
Advertisement

'यूपी में 209 हिंदुओं की हत्या, उन पर कभी दो शब्द...' योगी आदित्यनाथ ने संभल दंगों का पूरा इतिहास बता दिया

Yogi Adityanath on Sambhal violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा को लेकर सवाल उठाए. साथ ही, बहराइच हिंसा पर उन्होंने कहा कि हिंदू मोहल्ले से अगर मुस्लिम जुलूस निकल सकता है, तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभा यात्रा क्यों नहीं निकल सकती.

Advertisement
Yogi Adityanath on Sambhal violence
योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर बात की. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
16 दिसंबर 2024 (Updated: 16 दिसंबर 2024, 16:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि संभल हिंसा में शामिल एक भी दोषी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि संभल में माहौल ख़राब किया गया. योगी का कहना है कि संभल समेत पूरे सूबे में 1947 से लेकर अब तक 209 हिंदुओं की हत्या की गई है. योगी के मुताबिक़, जो लोग आज संभल में मारे गए लोगों के लिए घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने इन हिंदुओं के लिए कभी दो शब्द नहीं कहे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज यानी 16 दिसंबर का पहला दिन है. पहले ही दिन विधानसभा में भारी हंगामा हो गया. इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं. सीएम योगी ने संभल में अब तक हुए दंगों का पूरा इतिहास गिनाया और कहा कि हिंदुओं पर हुई हिंसा पर तो सवाल नहीं उठाया जाता था.

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, योगी आदित्यनाथ बोले कि उत्तर प्रदेश के बाक़ी ज़िलों में भी 1947 में से अब तक कई बार दंगे हुए. इसमें 1970 के दंगे में 19 लोग मारे गए. 1972 में आजमगढ़ में 3 लोगों की जान चली गई. 1973 के बहराइच दंगों में 1 व्यक्ति की मौत हुई. इसके अलावा, 1973 में गोंड़ा में 1 और प्रयागराज में 2, 1974 में मेरठ में 8 और पीलीभीत में 3, 1975 में कानपुर में 2, 1976 में मुरादाबाद में 3 और बहराइच में 3, 1977 में बुलंदशहर में 2 और वाराणसी में 8, 1978 में मुरादाबद में 19 और अलीगढ़ में 21 लोगों की मौत दंगों में हुई थी.

ये भी पढ़ें - बहुसंख्यकों के हिसाब से देश चलाने की बात कहने वाले जज को योगी आदित्यनाथ का समर्थन

बीते दिनों, संभल में 46 साल से बंद पड़े एक मंदिर को खोला गया. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा,

कई लोगों ने वहां मंदिर को खोलने तक नहीं दिया था. 22 कुओं को बंद किया गया था. वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया था. जिसने भी संभल हिंसा में पत्थरबाज़ी की होगी, जो भी इसमें शामिल होगा. उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है. हम हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हैं. एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है.

योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जिस निर्दोष रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या हुई, उसकी हत्या घर में अंदर ले जाकर हुई. अंदर से फ़ायरिंग की गई. हिंदू मोहल्ले से अगर मुस्लिम जुलूस निकल सकता है, तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभा यात्रा क्यों नहीं निकल सकती. योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर निशान साधते हुए कहा कि आपकी राजनीति हमेशा बांटने और काटने की होती है. इसीलिए हम कहते हैं, 'ना बटेंगे, ना कटेंगे.'

वीडियो: औवेसी ने संभल हिंसा पर पीएम मोदी का नाम लेकर क्या बोला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement