The Lallantop
Advertisement

10 महीने पहले गायब हुई थी महिला, अब लिव-इन पार्टनर की बताई जगह खोदी तो निकला शव

Chhattisgarh News: मृतक महिला का नाम सीमा पंडो है. पुलिस ने जांच के आधार पर बताया कि वह अपने गांव के एक युवक चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े के साथ लिव-इन में रह रही थी. करीब 10 महीने पहले 35 साल की सीमा लापता हो गई थी.

Advertisement
Chhattisgarh A woman living in relationship was murdered by her boy friend in Surajpur
लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
26 नवंबर 2024 (Published: 17:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक महिला का शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला की मौत काफी पहले हो गई थी. उसकी कथित तौर पर हत्या की गई थी, वो भी 10 महीने पहले. अब जाकर शव मिला है. हत्या का आरोप महिला के एक जानकार पर लगा है, जिसे उसका लिव-इन पार्टनर बताया गया है. उसी की निशानदेही पर जंगल में खुदाई कर कंकाल को कब्जे में लिया गया. पुलिस ने महिला के कंकाल को जांच के लिए भेज दिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का नाम सीमा पंडो है. पुलिस ने जांच के आधार पर बताया कि वह अपने गांव के एक युवक चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े के साथ लिव-इन में रह रही थी. करीब 10 महीने पहले 35 साल की सीमा लापता हो गई थी. कुछ दिन बीत जाने पर उसके पिता ने स्थानीय पुलिस चौकी खड़गवां में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने शिकायत के बाद महिला की खोजबीन शुरू की. हालांकि कई महीनों तक सीमा का कुछ पता नहीं चला. बाद में शक के आधार पर उसके कथित लिव-इन-पार्टनर चंद्रिका राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. रिपोर्ट के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने सीमा पंडो की हत्या की बात कबूली. आरोपी ने आगे बताया कि हत्या के बाद उसने महिला के शव को जंगल में दफना दिया था. जांच में सामने आया है कि आरोपी को सीमा के किसी और से संबंध होने का शक था, इसीलिए उसने महिला की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी नहीं थी, दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया, दूल्हा दिखाता रहा सवा लाख की सैलरी स्लिप

मृतका के पिता भी 7 महीने से लापता

मामले में एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है. पुलिस ने बताया है कि सीमा पंडो के पिता सोगर लाल पंडो भी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से लापता हैं. पंडो जनजाति के लोगों को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का दत्तक (गोद लिया हुआ) पुत्र कहा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक हाल के समय में पंडो जनजाति के लोग एक के बाद एक लापता हुए हैं. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

वीडियो: Baba Siddique की हत्या के केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का नया खुलासा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement