फ्लाइट में उड़ान भरते या उतरते वक्त खिड़की क्यों खोलने को कहा जाता है?
पिछले 20 सालों में ज्यादातर विमान हादसे टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान हुए हैं. ये फ्लाइट के सबसे क्रिटिकल पहलू होते हैं, जहां पायलट्स को नेविगेशन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत करना और मौसम की स्थिति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

फ्लाइट में विंडो शेड्स खोले रखने का महत्व. (तस्वीर : Chat GPT)
वीडियो: तिहाड़ जेल में तहव्वुर राणा को कैसे रखा जाएगा? पूर्व जेलर ने बता दिया