The Lallantop
X
Advertisement

"...सबसे विकृत रूप देखा", यूपी उपचुनाव के परिणामों के बाद बोले अखिलेश यादव

चुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने यूपी उपचुनाव में राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा है.

Advertisement
akhilesh yadav
अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी उपचुनाव में राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
23 नवंबर 2024 (Published: 20:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Uttar Pradesh Bypolls Election Result) का परिणाम आ चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक BJP को 6 सीटें मिली हैं, सपा को 2 और राष्ट्रीय दल पार्टी को 1 सीट मिली है. बीजेपी का राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के साथ गठबंधन है. चुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान सामने आया है. कहा है कि यूपी उपचुनाव में उन्होंने राजनीति का ‘सबसे विकृत रूप’ देखा है.

अखिलेश यादव ने अपने X पर लिखा,

"‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’"

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे को दुहराया, जो इस चुनावी मौसम में चर्चा में रहा. X पर एक पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. साथ ही प्रधानमंत्री के नारे ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने लिखा,

"उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे."

एक अन्य पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत के लिए बधाई दी और 'एक है तो सुरक्षित है' के नारे दिया. उन्होंने कहा,

"महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है. महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन! एक हैं तो 'सेफ' हैं."

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने लिखा,

"यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की ऐतिहासिक जीत है. विपक्ष को झूठ की राजनीति, बेतुके बयान, मोहब्बत की बात और नफ़रत की दुकान चलाना बंद करना चाहिए. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का अनुसरण करना चाहिए. 2047 तक सत्ता में आने के मुंगेरीलाल जैसे सपने छोड़कर, श्री राहुल गांधी और श्री अखिलेश यादव को RSS की शाखा में जाकर संस्कार और राष्ट्रसेवा का पाठ सीखना चाहिए."

उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम: 

- मीरापुर विधानसभा सीट से RLD की मिथलेश पाल ने सपा की सुंबुल राणा को 30,796 वोटों से हरा दिया.
- खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा के चारू केन को 38,393 वोटों से हराया.
- प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल ने सपा के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को 11,035 वोटों से मात दी.
-  गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा ने सपा के सिंह राज जाटव को 69,351 वोटों से हराया. 
- इसके अलावा कटेहरी से बीजेपी के धर्मराज निषाद 34,514 वोटों से जीते हैं. इस सीट पर उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को हराया.
- मझवां विधानसभा सीट से बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की डॉ ज्योति बिंद को 4922 वोटों से हराया. 
- कुंदरकी विधानसभा सीट से बीजेपी के रामवीर सिंह 1 लाख 43,192 वोटों से जीत चुके हैं. उन्होंने सपा के मोहम्मद रिजवान को हराया.
- कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 61,150 वोटों से हराया. 
- और करहल सीट से अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव ने 14,725 वोटों से जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को हराया.

वीडियो: उत्तर प्रदेश की 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती रद्द, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया नए सिरे से परिणाम जारी करने का आदेश

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement