The Lallantop
Advertisement

पश्चिम बंगाल: डॉक्टर ने महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर 'रेप' किया, गिरफ्तार

शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. जब वो होश में आई तो उसने महसूस किया कि उसके शरीर पर ठीक से कपड़े नहीं हैं. फिर उसे पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है.

Advertisement
West Bengal doctor rapes female patient after injecting Extorted Rs 4 lakh by blackmailing
इलाज कराने गई थी महिला. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
29 अक्तूबर 2024 (Published: 23:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक डॉक्टर पर महिला से रेप करने का आरोप लगा है. महिला अस्पताल में इलाज कराने गई थी. डॉक्टर पर आरोप है कि उसने बेहोशी का इंजेक्शन देकर महिला मरीज से रेप किया. डॉक्टर ने घटना का वीडियो भी बनाया. आरोप है कि उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से कई बार रेप किया. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला से पैसे ऐंठने का आरोप

इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद इलाके की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वो डॉ. नूर आलम सरदार के यहां दवा लेने गई थी. जहां आरोपी डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसने रेप किया.

आरोपी डॉक्टर ने महिला की तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उससे 4 लाख रुपये भी ऐंठ लिए.

ये भी पढ़ें- 'चमड़े' वाले ब्रांडेड बैग पर Jaya Kishori की सफाई, “मैं कोई संत नहीं, एक नॉर्मल लड़की हूं”

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला के पति विदेश में रहते हैं. पति के घर लौटने पर महिला ने उसे घटना की पूरी जानकारी दी. पति ने ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.

पति ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी अपने इलाज के लिए आरोपी डॉक्टर के चैंबर में गई थी. शिकायत में पति ने लिखा है, 

“डॉक्टर ने उसे कोई इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. जब उसे होश आई तो उसने महसूस किया कि उसके शरीर पर ठीक से कपड़े नहीं हैं. फिर उसे पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है.” 

पति ने आगे बताया कि पीड़िता ने डॉक्टर के ब्लैकमेल करने के बाद आत्महत्या करने की भी कोशिश की है. जब उसे इस बारे में पता चला तो वह गांव लौट आया.

पुलिस ने क्या बताया?

उत्तर 24 परगना के एसपी डॉ. हुसैन मेहदी रहमान ने इंडिया टुडे को बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी. FIR दर्ज होने के बाद मंगलवार, 29 अक्टूबर को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर को जिला सत्र न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वीडियो: पति संग पिकनिक गई पत्नी का गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement