The Lallantop
Advertisement

सुनील पाल की तरह 'वेलकम' एक्टर मुश्ताक खान भी हुए थे 'किडनैप', टॉर्चर के बाद लूट लिया गया

जैसे ही मुश्ताक खान दिल्ली पहुंचे, उन्हें कार में बैठने के लिए कहा गया. थोड़ी देर में उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके में ले जाया गया, जो बिजनौर के पास की कोई लोकेशन थी.

Advertisement
'Welcome' actor called for award show in UP, kidnapped, then tortured for 12 hours
अपहरणकर्ताओं ने एक्टर और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम निकाल ली. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
11 दिसंबर 2024 (Published: 16:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेडियन सुनील पाल को हाल ही में एक इवेंट का हवाला देकर किडनैप किया गया था. इस घटना को बीते हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ था कि ‘वेलकम’ मूवी के एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan kidnapped) के साथ हुई ऐसी ही घटना की जानकारी सामने आई है. उन्हें भी एक इवेंट में बुलाने के बहाने अगवा कर लिया गया. हालांकि ये मामला सुनील पाल की किडनैपिंग से पहले का है. इसकी पूरी जानकारी मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने शेयर की है.

इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए शिवम यादव ने मुश्ताक खान के साथ हुई घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक ‘अवॉर्ड शो’ के नाम पर बुलाया गया था. इसके लिए मुश्ताक को एडवांस में पैसे भी दिए गए थे. ये पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे और फ्लाइट टिकट भी भेजे गए थे.

शिवम ने आगे बताया कि जब मुश्ताक दिल्ली पहुंचे, तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा गया. थोड़ी देर में उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके में ले जाया गया, जो बिजनौर के पास की कोई लोकेशन थी. कथित अपहरणकर्ताओं ने खान को लगभग 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की डिमांड की.

बकौल शिवम, किडनैपर्स ने एक्टर और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम निकाल ली. अगली सुबह जब मुश्ताक ने अज़ान सुनी, तो उन्हें लगा कि पास में ही एक मस्जिद होगी. इसके बाद वो किसी तरह वहां से भाग निकले. एक्टर ने वहां के लोगों से मदद मांगी, बाद में पुलिस की मदद से वो वापस घर लौट पाए.

शिवम ने बताया,

“मुश्ताक और उनका परिवार उनके साथ हुई घटना से पूरी तरह से हिल गया है. वो खुद को संभालने के बाद एफआईआर दर्ज कराएंगे. कल, मैं बिजनौर गया और एक आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई. हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते और यहां तक कि हवाई अड्डे के पास के सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर मौजूद हैं. मुश्ताक को जहां ले जाया गया था, उस इलाके को वो पहचानते हैं. यहां तक कि वो उस घर को भी पहचानते हैं जहां उन्हें रखा गया था. मुझे लगता है कि पुलिस टीम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी.”

सुनील पाल के केस के बारे में पूछे जाने पर शिवम ने बताया कि हमें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुश्ताक के लौटने के बाद उन्हें अपने कुछ करीबी दोस्तों से इस घटना के बारे में बात की. जब सुनील का मामला मीडिया में आया, तो उन्होंने हमें इस बारे में बताया था.

मुश्ताक खान के साथ हुई घटना को लेकर बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया,

“अभिनेता मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि 15 तारीख को उन्हें खुद को राहुल बताने वाले एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि वो मेरठ में रहता है. राहुल ने उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और फ्लाइट टिकट के साथ एडवांस भी भेजा. मुश्ताक 20 नवंबर को फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे. फिर उन्हें इवेंट स्थल की ओर ले जाया गया, लेकिन थोड़ा आगे दो और व्यक्ति शामिल हो गए और कथित तौर पर उन्हें अवैध रूप से हिरासत में ले लिया. वे उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए. उनका मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिया. 21 तारीख की सुबह मुश्ताक उनकी हिरासत से भागने में सफल रहे.” 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और हमारी ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सुनील पाल से साढ़े सात लाख ठगे

बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल 2 दिसंबर को अचानक गायब हो गए थे. घरवालों का जब उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ तो उनकी पत्नी ने सुनील के मिसिंग होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि 24 घंटे से सुनील पाल से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करनी शुरू की. अगले दिन 3 दिसंबर को सुनील पाल घर लौट आए. घर लौटने के बाद सुनील पाल ने बताया कि उनका अपहरण हुआ था. सुनील ने कहा कि एक इवेंट का हवाला देकर उन्हें किडनैप किया गया था. किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पर जब उन्होंने किसी तरह साढ़े सात लाख रुपये इकट्ठे कर लिए तो उन्हें छोड़ दिया गया.

वीडियो: Comedian Sunil Pal से फिरौती, फिर उससे खरीदे गहने, CCTV में क्या दिखा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement