जिएं तो जिएं कैसे? इस राहगीर ने रिपोर्टर का कॉलर ठीक किया जैसे!
कैमरा पर बोलते हुए युवक को ये ध्यान नहीं रहा कि उसकी कमीज का कॉलर मुड़ा हुआ है. वो कैमरा पर बोलता जाता है. उसे तो कॉलर का ध्यान नहीं था, लेकिन बगल से गुजर रहे शख्स का ध्यान उस मुड़े हुए कॉलर ने खींच लिया. ये देख वो शख्स अचानक रुका और युवक की तरफ बढ़ा. उसने कमीज का कॉलर ठीक किया और चुपचाप आगे बढ़ गया. वहीं युवक ने अपना पीस टू कैमरा जारी रखा.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: पत्नी को बॉयफ्रेंड संग पकड़ा तो पति पर चढ़ा दी कार, 100 फीट तक घसीटता गया