The Lallantop
X
Advertisement

मणिपुर में महिलाओं और बच्चों की लाशें मिलने के बाद मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हमला

Manipur में प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री सपम रंजन और भाजपा विधायक आरके इमो के घरों पर हमला किया. यह कार्रवाई उन छह लोगों की हत्या के विरोध में थी, जिनका अपहरण जिरिबाम जिले में संदिग्ध कुकी विद्रोहियों द्वारा किया गया था.

Advertisement
Protestors in Manipur attacked the houses of ministers and MLAs, after which the administration suspended internet services
मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हमला किया
pic
अभिनव कुमार झा
16 नवंबर 2024 (Updated: 16 नवंबर 2024, 22:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर की राजधानी इंफाल में शनिवार, 16 नवंबर को प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर हमला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने लाम्फेल सनकीथेल इलाके में स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन के घर पर हमला किया. आंदोलनकारी इंफाल पश्चिम जिले के सगोलबंद इलाके में भी पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा विधायक आरके इमो के आवास के सामने प्रदर्शन किया. आरके इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद हैं. बताया जाता है कि यह कार्रवाई उन छह लोगों की हत्या के जवाब में थी, बीते हफ्ते जिनका अपहरण जिरिबाम जिले में संदिग्ध कुकी विद्रोहियों द्वारा किया गया था. 

NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार उचित कार्रवाई करे और आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करे. प्रदर्शनकारी कीशामथोंग इलाके के स्वतंत्र विधायक सपम निशिकांत सिंह के टिडिम रोड स्थित आवास पर भी पहुंचे. जब उन्हें पता चला कि विधायक राज्य में नहीं हैं. तब उन्होंने एक लोकल अख़बार के कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके मालिक ख़ुद निशिकांत हैं.

इस बीच, इंफाल पश्चिम के प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लागू किया है. अधिकारियों ने इंफाल पश्चिम, पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर में दो दिनों के लिए इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें - मणिपुर में 2 बच्चों समेत तीन लोगों की लाश मिली, कौन थे ये?

11 नवंबर को मणिपुर के जिरिबाम जिले के बोकबेरा इलाके में संदिग्ध कुकी विद्रोहियों ने मैतेई समुदाय से आने वाली तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण किया था. इस दौरान ही एक अन्य समूह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कैंप पर हमला भी किया था. शुक्रवार, 15 नवंबर को जिरिबाम जिले में अपहरण की गईं तीन महिलाओं और तीन बच्चों की लाशें मिली थीं. इस घटना ने मणिपुर की स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया.

उधर इस घटना के बाद मणिपुर सरकार ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि वे शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. 

वीडियो: झांसी अग्निकांड: सीएम योगी का नाम लेकर राहुल, अखिलेश समेत क्या बोले विपक्षी नेता?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement