The Lallantop
Advertisement

वलसाड में छात्रा के रेप-हत्या का आरोपी निकला सीरियल किलर, बोला- 'कई राज्यों में ये कर चुका हूं'

Gujarat के Valsad में एक 19 साल की कॉलेज छात्रा की लाश मिली थी. पुलिस जांच में रेप के बाद मर्डर की बात सामने आई. आरोपी पकड़ा गया है. लेकिन उसके बयानों ने सभी को चौका दिया. आरोपी का नाम राहुल जाट है. पुलिस का कहना है कि वो सीरियल किल है. पिछले 10 दिनों में ही उसने दो और हत्याएं की हैं.

Advertisement
Serial Killer Rahul Jat Arrested
दिव्यागों को शिकार बनाने वाले सीरियल किलर की गिरफ्तारी (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
27 नवंबर 2024 (Updated: 27 नवंबर 2024, 20:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के वलसाड में 10 दिन पहले एक 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट की लाश मिली थी. इस मर्डर की जांच में पता चला है कि आरोपी राहुल जाट एक सीरियल किलर (Serial Killer) है. पुलिस की पूछताछ में उसने बीते एक महीने में 5 हत्याएं करने की बात कबूली है. पुलिस के मुताबिक राहुल ने गुजरात समेत देश के 5 राज्यों में रेप, हत्या या हत्या की कोशिश को अंजाम दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े कौशिक जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना वलसाड जिले के पारडी तहसील की है. यहां के उदयवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास मोतीवाला गेट पड़ता है. 14 नवंबर के दिन इसी गेट के नजदीक एक कॉलेज छात्रा की लाश मिली थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी. इस खुलासे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 10 अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस को रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना वाले दिन, एक संदिग्ध व्यक्ति छात्रा का पीछा कर रहा था. शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान राहुल जाट के रूप में हुई. 29 साल का राहुल हरियाणा का रहने वाला है. उसने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. पुलिस के हरियाणा पहुंचने से पहले ही राहुल वहां से फरार हो चुका था. पुलिस ने फौरन रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया, जिसके बाद राहुल को वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में राहुल ने जो बयान दिए, उसने सबको हैरान कर दिया.

सीरियल किलर का खुलासा 

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कबूल किया कि वलसाड की घटना के अलावा उसने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी रेप और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है. पिछले 10 दिनों में ही उसने दो और हत्याएं की थीं.  

राहुल के अपराधों की टाइमलाइन:  
1. 25 अक्टूबर: बेंगलुरु से मुरुदेश्वर जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति का बीड़ी पीने पर बहस के चलते मर्डर कर दिया.  
2. 14 नवंबर: वलसाड में कॉलेज छात्रा का दुष्कर्म कर हत्या की..  
3. 19 नवंबर: पश्चिम बंगाल की कटिहार एक्सप्रेस में 60 साल के व्यक्ति को लूट के इरादे से मार डाला.  
4. 24 नवंबर: तेलंगाना की मैंगुरू स्पेशल ट्रेन में रेप की कोशिश के दौरान एक महिला की हत्या कर दी.  
5. अक्टूबर: पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला का रेप कर हत्या की.

राहुल अक्सर ट्रेन में यात्रा करते समय महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाता था, खासकर दिव्यांग कोच में, जहां वह महिला के अकेले होने का फायदा उठाता था. रेप के बाद वो महिला की हत्या कर देता था, ताकि उसके अपराध का कोई गवाह न हो.

ये भी पढ़ें - व्लॉगर के साथ अपार्टमेंट में गया, हत्या कर दो दिन शव के साथ गुजारे, फिर फरार

राहुल की क्राइम हिस्ट्री

पुलिस ने बताया कि राहुल बचपन से ही आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. इसके चलते परिवार ने उससे कई साल पहले ही नाता तोड़ लिया था. वह अकेला घूमता और जहां भी काम मिलता, वहीं रुक जाता. अक्सर वह ट्रक चोरी करता, उसके खिलाफ 13 चोरी के मामले दर्ज हैं. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वह ट्रक चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल भी जा चुका है.

वलसाड के एसपी डॉ. करण राज वाघेला ने बताया कि हत्या वाली जगह पर सीसीटीवी नहीं था, इसलिए आरोपी को पकड़ना मुश्किल था. उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 2000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच में लगे.

वीडियो: राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल, कोर्ट ने किससे मांगी रिपोर्ट?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement