The Lallantop
X
Advertisement

यूपी के झांसी में महिला का दुपट्टा चेन में फंसा, फिर हाथ उखड़कर शरीर से अलग हो गया

Uttar Pradesh के Jhansi में एक महिला का दुपट्टा चलती बाइक की चेन में फंस गया. जिसके चलते वो नीचे गिर गईं. और बाइक की चेन में फंसकर उनका हाथ उनके शरीर से उखड़कर अलग हो गया. महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
Uttar Pradesh jhansi women dupatta bike
महिला के पति वासुदेव ने इस हादसे के बारे में बताया. (इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद कुमार गौतम
font-size
Small
Medium
Large
14 नवंबर 2024 (Published: 14:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के झांसी (Uttar Pradesh Jhansi) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां बेटी का इलाज कराने जा रही एक महिला का दुपट्टा बाइक की चेन में फंस गया. जिसके बाद वह नीचे गिर गईं. और बाइक में फंस कर महिला का हाथ उखड़ कर अलग हो गया. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बाइक दुर्घटना में हाथ गंवाने वाली महिला का नाम रक्षा है. रक्षा भाई दूज के अवसर पर अपने मायके गई हुईं थीं.  उनके पिता जयराम अहिरवार झांसी के गुरसराय के रहने वाले है. लेकिन अभी अपने परिवार के साथ राजगढ़ में रहते हैं.  दो साल पहले रक्षा की शादी हुई थी. और उनकी 5 महीने की एक बेटी है.

रक्षा के पति वासुदेव ने बताया कि उनकी पत्नी मायके गई हुई थी. जहां उनकी बेटी की तबियत खराब हो गई. जिसके चलते उनकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने भाई और मां के साथ बाइक से इलाज के लिए जा रही थी. घर से कुछ दूर हंसारी और राजगढ़ के बीच पहुंचने पर अचानक रक्षा का दुपट्टा बाइक की चेन में फंस गया. इसके बाद वह नीचे गिर गईं. दुपट्टा बाइक में इस कदर फंसा हुआ था कि उसको निकालने के चक्कर में रक्षा का हाथ बाइक में फंस गया. और शरीर से उखड़कर अलग हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंचे. और आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाकर महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें - लड़की बात नहीं करती थी तो लड़के ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी, झांसी का वीडियो दंग कर देगा

वासुदेव ने आगे बताया कि फोन करके उनको इस हादसे की जानकारी दी गई. जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे. फिलहाल अस्पताल में रक्षा का इलाज चल रहा है. वहीं SP सिटी झांसी रामवीर सिंह ने बताया कि ये हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ है. और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि अभी यातायात माह भी चल रहा है. दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलें. यदि कोई महिला साड़ी पहने है तो वह संभालकर रखे. यदि कार चला रहे हैं तो सीट बेल्ट लगाकर चलें.

वीडियो: तारीख: झांसी की रानी के बेटे दामोदर राव का क्या हुआ? पूरी कहानी जान लीजिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement