The Lallantop
X
Advertisement

"पुलिस ना करे वोटर आईडी की जांच" वोटिंग से पहले सपा ने कर दी मांग

Uttar Pradesh में होने वाले Bypoll से पहले Samajwadi Party ने Election commision को पत्र लिखकर पोलिंग बूथ पर पुलिस को वोटर ID चेक करने से रोकने की मांग की है. SP ने आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में पुलिस की चेकिंग के चलते बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भयभीत हुईं. और बिना वोट दिए लौट गईं.

Advertisement
Uttar Pradesh bypoll sp bjp bsp election commision
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. ( ANI)
pic
आनंद कुमार
19 नवंबर 2024 (Updated: 19 नवंबर 2024, 16:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Bypoll) की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (SP letter election commision) ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है.  इस चिट्ठी में SP ने मांग की है कि वोटिंग के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी वोटर की वोटर ID चेक नहीं करे. चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए SP प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि वोटिंग के दिन वोटर ID की पहचान करने का अधिकार मतदान अधिकारी को दिया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, SP के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में मांग किया, 

रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को लिखित आदेश दिया जाए कि 20 नवंबर को वोटिंग के दिन कोई भी पुलिसकर्मी किसी वोटर के वोटर आईडी की जांच नहीं करेंगे.

इसके अलावा पत्र में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रो पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग किया.  SP समर्थक मुस्लिम महिलाओं को पहचान के बहाने उनका नकाब उठाकर चेक किया गया. जिसके चलते महिलाएं भयभीत हुईं. और बड़ी संख्या में SP समर्थक मतदाता बिना वोट दिए वापस लौट गए. जिससे चुनाव प्रभावित हुआ. और इन मतदान केंद्रों पर वोटिंग में कमी आई थी.

श्याम लाल पाल ने ये भी दावा किया, 

 नौ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में SP के समर्थन वाले इलाकों खासकर मुस्लिम बस्तियों में बीएएलओ ने 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण नहीं किया है. बड़ी संख्या में मतदाताओं को अपना बूथ नंबर और मतदाता क्रमांक की जानकारी नहीं है. उन्होंने मतदाता पर्ची के 100 प्रतिशत वितरण की मांग की है. ताकि मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहें.

SP नेता ने आगे आरोप लगाया कि करहल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश प्रताप सिंह चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में वोटिंग के दिन अनुजेश प्रताप सिंह के गतिविधियों की 100 प्रतिशत वीडियोग्राफी के लिए उनके साथ निर्वाचन आयोग की ओर से एक वीडियोग्राफर नियुक्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें - उपचुनाव में प्रचार करना था, बच्चों के साथ 'चिड़िया उड़' खेलने लगे औवैसी की पार्टी के प्रत्याशी!

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सिसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होना है. और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

वीडियो: योगी आदित्यनाथ को मल्लिकार्जुन खरगे ने किस बात की नसीहत दे दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement