उपचुनाव में प्रचार करना था, बच्चों के साथ 'चिड़िया उड़' खेलने लगे औवैसी की पार्टी के प्रत्याशी!
Uttar Pradesh की मीरापुर विधानसभा सीट से AIMIM कैंडिडेट Arshad Rana का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वो चुनाव प्रचार के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के खेलते हुए नजर आए.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Bypoll) की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन औवैसी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए रोड शो और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच मीरापुर से AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे ककरौली इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान छोटे बच्चों के साथ खेलते नजर आए.
आजतक से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर 'चिड़िया, तोता और पतंग उड़ाने वाला खेल' खेलते हुए देखे गए. यह वीडियो सियासी गलियारे में सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो के बारे में AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा ने बताया,
बचपन में इस खेल को हम लोग तब खेलते थे, जब हम खुशहाल और सुकून में होते थे. मैं इस वक्त खुश हूं. जनता का जो सैलाब मेरे साथ जुड़ा हुआ है. यह बताता है कि हमारा चुनाव चिन्ह पतंग खूब उड़ रही है. फूल, नल और हाथी यह सब नहीं उड़ता है. उड़ती हैं तो पतंग उड़ती है. इसलिए इस चुनाव में मेरी पतंग उड़ रही है.
ये भी पढ़ें - "...समझो उसने जंग हारी है", अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर को लेकर किसे लपेटा?
मीरापुर सीट चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है. चंदन चौहान जयंत चौधरी की पार्टी RLD से सांसद चुने गए हैं. इस सीट से NDA गठबंधन की ओर से रालोद के टिकट पर मिथिलेश पाल चुनावी मैदान में है.
समाजवादी पार्टी ने इस सीट से सुम्बुल राणा को टिकट दिया है. सुम्बुल राणा मुजफ्फरनगर के बड़े नेता कादिर राणा की बहू है. कादिर राणा बेटे शाह मोहम्मद को लिए टिकट चाहते थे. लेकिन सपा ने उनके बजाय उनकी पत्नी को टिकट दिया. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने यहां से शाह नजर को टिकट दिया है. वहीं चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को मीरापुर सीट से प्रत्याशी बनाया है.
इन सीटों पर होने हैं उपचुनावउत्तर प्रदेश की 9 सीटों के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें करहल, मीरापुर, कटेगरी, गाजियाबाद, सिसामऊ, मिर्जापुर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीटें शामिल हैं
वीडियो: यूपी उपचुनाव अब 13 नवंबर को नहीं होगा, ECI ने बदली सभी 9 सीटों की तारीख़!