The Lallantop
Advertisement

कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देना था, लड़का बैंक लूटने जा पहुंचा, अब जेल में है

Uttar Pradesh के Barabanki में गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में एक युवक ने बैंक लूटने की योजना बनाई. और इसे अंजाम भी दिया. हालांकि उसकी इस हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Advertisement
Uttar Pradesh Barabanki canada girlfriend
युवक ने गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए बैंक में डकैती की कोशिश की. (सांकेतिक तस्वीर, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
5 नवंबर 2024 (Updated: 5 नवंबर 2024, 11:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Uttar Pradesh Barabanki) में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंच गया. दरअसल हुआ कुछ यूं कि शाहिद खान नाम का एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देना चाहता था. इस चक्कर में शाहिद ने बैंक में डकैती का प्लान बनाया. दीपावली के दौरान बैंक में चार दिन की छुट्टी थी. इसी दौरान 31 अक्तूबर की रात शाहिद  ने बैंक का शटर और ताला तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. उसकी योजना लॉकर तोड़कर कैश लूटने की थी. लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया. यह मामला बाराबंकी के कोतवाली इलाके में छाया चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है.
 

आजतक से जुड़े सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली की छुट्टी के बाद जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो बैंक के मेन गेट का चैनल और उसके आगे का लोहे की जाली का दरवाजा टूटा हुआ था. बैंक मैनेजर सोनू दीक्षित ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. ASP उत्तरी बाराबंकी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने इस मामले का पता लगाने के लिए सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और सीओ सदर हर्षित चौहान के नेतृत्व में चार टीमें गठित की. जिसमें सर्विलांस, स्वाट, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड शामिल थे. पुलिस ने बैंक के लॉकर की जांच की. लेकिन बैंक से पैसे गायब नहीं हुए थे.


बाराबंकी के ASP चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने बैंक और आसपास के इलाके के 70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. और मात्र तीन घंटे में शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि शाहिद की तीन गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से एक कनाडा में रहती है. कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट दे कर इंप्रेस करने के लिए शाहिद ने बैंक लूटने की योजना बनाई थी.

आरोपी शाहिद खान ने पुलिस को बताया कि 30 अक्तूबर को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर उसने रेकी की. इस दौरान उसको विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रुपये हैं. साथ ही उसे ये भी पता लगा कि त्योहारों के चलते बैंक कई दिनों तक बंद रहेगा. इसके बाद 31 अक्तूबर की रात उसने बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन नहीं तोड़ पाया इसलिए फरार हो गया.

वीडियो: आर्मी की वर्दी पहन दरोगा को धौंस देने लगे, कैसे पकड़ा गया फर्जी ऑफिसर?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement