US Election Results 2024: इन सीटों पर कमला हैरिस को मिली जीत, 'स्विंग स्टेट्स' का हाल भी जान लीजिए
US Election Result winner list: 7 'स्विंग स्टेट्स' में से 5 पर Donald Trump आगे चल रहे हैं और 1 पर उन्हें जीत मिल गई है. 1 सीट पर अभी वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (Us Election) के लिए कमला हैरिस और डॉनल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला हो रहा है. वोटों की गिनती जारी है. खबर लिखे जाने तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) आगे चल रहे हैं. हालांकि, जानकार बता रहे हैं कि कमला हैरिस (Kamala Harris) ने उनको कांटे की टक्कर दी है. खबर लिखे जाने तक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 210 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं. वहीं डॉनल्ड ट्रंप को 230 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं.
States Won by Trumpमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप को इन जगहों पर जीत मिल चुकी है- ओकलाहोमा, अर्कांसास, मिसिसिपी, अलबामा, टेनिसी, केंटकी, इंडियाना, साउथ कैरोलिना, टेक्सास, नेब्रास्का, वेस्ट वर्जिनिया, व्योमिंग, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, फ्लोरिडा, लुइजियाना, और ओहायो में जीत मिली है. फ्लोरिडा में 2020 के चुनाव में कमला हैरिस की पार्टी को जीत मिली थी.
States Won by Harrisकमला हैरिस को अब तक इन जगहों पर जीत मिली है- मैरीलैंड, न्यू जर्सी, मैसाच्यूसेट्स, डेलावेयर, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, इलिनोइस और कनेक्टिकट.
Swing States में कौन जीता?इस चुनाव में 7 ऐसे राज्य हैं जिनका परिणाम सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. इसे ‘स्विंग स्टेट्स’ कहते हैं. क्योंकि यहां जीत की भविष्य करना मुश्किल होता है. इस बार ये स्टेट्स हैं- एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, विस्कोन्सिन, नेवाडा और नॉर्थ कैरोलिना.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एरिजोना में ट्रंप की जीत हो सकता है. हालांकि, ये एक ‘स्विंग स्टेट’ है इसलिए यहांं वोटों का अंतर लगातार बदल रहा है. खबर लिखे जाने तक ट्रंप यहां से 0.72 प्वाइंट से आगे चल रही हैं. जॉर्जिया में ट्रंप की जीत की संभावना जताई जा रही है. ट्रंप यहां 2 प्वाइंट से आगे चल रहे हैं. मिशिगन में ट्रंप 6 प्वाइंट से आगे चल रही हैं.
नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप की जीत हो गई है. उन्हें 16 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं. पेन्सिलवेनिया और विस्कोन्सिन में भी ट्रंप आगे हैं. पेन्सिलवेनिया में ट्रंप 3 प्वाइंट से और विस्कोन्सिन में ट्रंप 4 प्वाइंट से आगे चल रहे हैं. नेवाडा में अब तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई है.
स्विंग सीट | कौन आगे | ||
1 | एरिजोना | ट्रंप | 0.72 |
2 | जॉर्जिया | ट्रंप | 2 |
3 | मिशिगन | ट्रंप | 6 |
4 | नॉर्थ कैरोलिना | ट्रंप की जीत | 16 |
5 | पेन्सिलवेनिया | ट्रंप | 3 |
6 | विस्कोन्सिन | ट्रंप | 4 |
7 | नेवाडा | --- | --- |
साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली थी. 306 इलेक्टोरल वोट्स के साथ जो बाइडन राष्ट्रपति बनाए गए थे. डॉनल्ड ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले थे.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी चुनाव में वोटिंग से पहले ट्रंप और कमला क्या बोले?