PM आवास योजना के तहत दलितों को घर बनाने के पैसे दिए, अब कह रहे- खाली करो
UP News: इंद्र नगर के निवासियों के पास, सरकारी नोटिस की एक कॉपी है. इसमें लिखा है कि पुनर्वास की समस्या को सुलझाने के लिए ये जमीन उन्हें दी गई है. एक निवासी ने ये भी बताया कि वहां पहले एक तालाब हुआ करता था जो सूख गया था. अधिकारियों ने ही उसे भरा और उन्हें वहां बसने में मदद की.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: लॉ फर्म ने बॉलीवुड एक्टर के साथ ऐड बनाया, बार काउंसिल ने नोटिस भेज दिया