यूपी: पुलिस ने रात में पकड़ा ट्रक, थाने में खड़ा किया, सुबह तक चोरी हो गया, पता है ये कैसे हुआ?
UP News: बांदा जिले में पुलिस ने एक डंपर ट्रक को रेत की ओवर लोडिंग के आरोप में सीज किया था. ट्रक को सीज करने के बाद थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया. ट्रक थाने में लाने के अगले दिन गायब हो गया.
यूपी के बांदा में पुलिस स्टेशन से ट्रक गायब (Track missing police station) होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक डंपर ट्रक को रेत की ओवर लोडिंग के आरोप में सीज किया था. ट्रक को सीज करने के बाद थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया. ट्रक थाने में लाने के अगले दिन गायब हो गया. पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाना परिसर से ट्रक गायबआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बांदा के जसपुरा थाने का है. CO अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार, 8 नंबर को देर रात पुलिस ने रेत से भरे ट्रक को ओवरलोड और बिना पेपर के चलते सीज किया था. जिसके बाद उसे जसपुरा थाने में लाकर खड़ा किया गया था. उन्होंने बताया कि अगले दिन ट्रक थाना परिसर से गायब हो गया. उन्होंने आगे बताया कि ट्रक को कुछ लोगों ने बैटरी लगाकर स्टार्ट किया और फिर उसे लेकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस जांच में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- ATM कार्ड से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक, ऑनलाइन फ्रॉड के इन तरीकों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे
BNS और खनिज अधिनियम के तहत FIR दर्जजांच पड़ताल के बाद CO अजय सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक और ड्राइवर उसे चोरी करके लेकर चले गए. इसके बाद जसपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता और खनिज अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. इस घटना में शामिल लोगों और ट्रक पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है. CO ने बताया कि गायब डंपर का पता लगाने के लिए आसपास के CCTV फुटेज भी ली जा रही हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगर इसमें कोई पुलिसवाला दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: ट्रक ने ली बेघरों की जान, डिवाइडर पर सो रहे थे फिर...