जिसे भैया बुलाकर राखी बांधी, उसी ने रेप कर टुकड़े कर दिए, अब कोर्ट ने दी फांसी
राजस्थान के उदयपुर जिले में पॉक्सो-2 कोर्ट ने एक नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या के दोषी को फांसी सुनाई है. उसने पिछले साल 8 साल की बच्ची का रेप करने के बाद उसके हत्या कर दी थी.
राजस्थान के उदयपुर जिले में एक नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा दी गई है. दोषी शख्स ने एक साल पहले 8 साल की बच्ची का रेप करने के बाद उसके हत्या कर दी थी. पॉक्सो-2 कोर्ट ने मामले में तेजी से सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है. वहीं आरोपी के माता-पिता को सबूत मिटाने के अपराध के लिए 4-4 साल की सजा दी है. हालांकि माता-पिता ने जमानत याचिका दायर कर रखी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 29 मार्च, 2023 की है. बच्ची के पिता ने मालवी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 8 साल की बेटी दोपहर 4 बजे स्कूल से घर आई थी. ड्रेस बदल कर वो अपने ताऊ के घर जाने की बात कह कर निकली थी. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी.
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. उसने आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. घटना के दो दिन बाद यानी 1 अप्रैल को डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस को एक बोरा मिला. रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के शव के टुकड़े कर बोरे में भर कर फेंक दिए गए थे. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शक के आधार पर 21 साल के कमलेश को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने हत्या और रेप की बात कबूली थी.
जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि कमलेश घटना के दिन मोबाइल में पॉर्न देख रहा था. तभी बच्ची को जाता देख उसने चॉकलेट देने के बहाने उसे घर के अंदर बुलाया और जबरदस्ती अंदर ले गया. बच्ची के चिल्लाने पर उसने उसके मुंह में कपड़े ठूंस दिए थे. आरोपी ने आगे बताया कि रेप के बाद उसने बच्ची को उठाना चाहा, लेकिन वह नहीं उठी. इसके बाद उसने बच्ची के शव के टुकड़े कर दिए. फिर एक बोरे में भरकर पास के एक खंडहर में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव ने BJP को चुभने वाली बात कह दी
रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश मृतक बच्ची का पड़ोसी है. बच्ची के घरवालों ने बताया कि वह उसको भैया कहकर बुलाती थी. उसे रक्षाबंधन पर राखी बांधती थी.
वीडियो: ‘उसको फांसी दिलाई जाए...’, अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद ने अब क्या बताया?