जम्मू कश्मीर में तीन हफ्ते के भीतर तीसरा आतंकवादी हमला, दो मजदूरों को गोली मारी
आतंकवादियों द्वारा किया गया ये हमला गांदरबल जिले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की हत्या के दो हफ्ते से भी कम समय बाद हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले की खबर आई है. बडगाम में 1 नवंबर को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी (Two Migrant Workers From UP Shot At In J&K Budgam). घटना में घायल हुए मजदूरों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटनास्थल पर सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
दिहाड़ी मजदूरों को गोली मारीइंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकवादी हमला मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मजहामा इलाके में हुआ. जिन दो प्रवासी मजदूरों को गोली लगी है उनकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उस्मान के दाहिने हाथ चोटिल हुआ है. सूफियान के दाहिने पैर में चोट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे. फिलहाल दोनों को जेवीसी हॉस्पिटल, बेमिना में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
तीन हफ्ते में तीसरा हमलाआतंकवादियों द्वारा किया गया ये हमला गांदरबल जिले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की हत्या के दो हफ्ते से भी कम समय बाद हुआ है. पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में हुई फायरिंग में एक शख्स के घायल होने की खबर आई थी.
20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित Z-Morh सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 6 मजदूरों और 1 स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी. हमला उस समय हुआ था जब मजदूर और अन्य कर्मचारी गांदरबल के गुंड इलाके में अपने कैंप में वापस लौट रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया था कि कम से कम दो आतंकवादी थे, जिन्होंने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
इस हमले में शामिल दो आतंकवादियों में से एक की पहचान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के स्थानीय व्यक्ति के रूप में हुई है. वो 2023 में एक आतंकवादी समूह में शामिल हो गया था, जबकि दूसरे के बारे में माना जाता है कि वो पाकिस्तान से आया था.
वीडियो: Ganderbal Attack के बाद Farooq Abdullah ने Pakistan से क्या कहा?