दूसरी जाति के लड़के से शादी की, महिला कॉन्स्टेबल की बीच सड़क हत्या, भाई गिरफ्तार
Telangana Woman constable Honor Killing News: बताया गया कि 2 हफ़्ते पहले ही नागमणि ने श्रीकांत नाम के व्यक्ति से शादी की थी, जो दूसरी जाति से था. तब परिवार ने इस शादी का विरोध भी किया था.
तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले में एक महिला कॉन्स्टेबल की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप मृतक कॉन्स्टेबल के भाई पर लगा है. बताया गया कि महिला के अंतर्जातीय प्रेम विवाह से उसका भाई नाराज़ था. घरवालों ने कथित तौर पर इस शादी का विरोध भी किया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. संपत्ति विवाद समेत अन्य पहलुओं को भी देखा जा रहा है.
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, घटना इब्राहिमपटनम मंडल के रायपोल गांव के पास हुई. महिला कॉन्स्टेबल नागमणि हयातनगर पुलिस स्टेशन में काम करती थीं. घटना के समय वो स्कूटी से रायपोल से मानेगुडा जा रही थीं, तभी उन पर हमला हुआ. पुलिस अधिकारियों ने शक जताया है कि महिला कॉन्स्टेबल के भाई परमेश ने जानबूझकर उनकी स्कूटी को अपनी कार से टक्कर मार दी. जब वो गिर गईं, तो उन पर चाकू से कई हमले किए गए.
रिपोर्ट के मुताबिक़, नागमणि को कई गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची. वहां नागमणि के मौत की पुष्टि हुई. नागमणि 2020 बैच की पुलिस कांस्टेबल थीं. 2 हफ़्ते पहले ही उन्होंने श्रीकांत नाम के व्यक्ति से शादी की थी, जो दूसरी जाति से आते हैं. बताया गया कि तब परिवार ने इस शादी का विरोध किया था और इससे सदस्यों के बीच तनाव पैदा हो गया था.
अब हत्या के बाद एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया,
“हमें संदेह है कि उनका भाई उनके प्रेम विवाह से नाराज़ था और उसने ऑनर किलिंग में उनकी हत्या कर दी.”
ये भी पढ़ें - दिल्ली: जिम के बाहर खड़ा था उसका मालिक, बाइक से आए बदमाश और गोली मारकर हत्या कर दी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उनका कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल वो लोग हमले के बाद मौक़े से ही फरार हो गए. अधिकारियों ने आगे बताया कि पुलिस संपत्ति विवाद समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
वीडियो: 4 महीने पहले मर्डर कर शव को दफनाया, अब महिला का कंकाल मिला, आरोपी जिम ट्रेनर ने सब बताया