The Lallantop
X
Advertisement

शाहरुख खान को जिस शख्स के नंबर से धमकी मिली, उसने उन पर 'हिरण' वाला केस किया था

ये नंबर फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. उन्होंने बताया कि उनका फोन चोरी हो गया था. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी.

Advertisement
shahrukh khan death threat accused faizan khan said his mobile was stolen
बॉलीवुड शाहरुख खान को मिली धमकी, आरोपी ने बताया कि उसका फोन चोरी हो गया था. (तस्वीरें: इंडिया टुडे)
pic
शुभम सिंह
7 नवंबर 2024 (Updated: 7 नवंबर 2024, 19:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी वाले मामले में नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इंडिया टुडे/आजतक ने उस शख्स से बात की है जिसके नंबर से शाहरुख खान को धमकी दी गई. उसका नाम फैजान खान है. वो पेशे से वकील हैं. फैजान का दावा है कि उनके फोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर शाहरुख को धमकी दी गई है, इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. उनका ये भी दावा है कि उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ केस दायर किया था.

‘फोन चोरी की शिकायत की थी’

आजतक ने फैजान खान से बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि वो पेशे से एडवोकेट हैं और रायपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. फैजान ने कहा,

“मेरा नंबर जो था 98… वाला वो चोरी हो गया था. जिसकी शिकायत मैंने 2 नवंबर को रायपुर के कमाठी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मैंने नंबर को ब्लॉक नहीं कराया था. क्योंकि मेरे क्लाइंट वगैरा के कॉल आते थे. लेकिन इसी बीच किसी ने मेरे उस नंबर से ये कॉल कर दी. बांद्रा पुलिस ने मेरा बयान दर्ज कर लिया है.”

बातचीत के दौरान फैजान ने दावा किया कि उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ दो समूहों के बीच 'धार्मिक द्वेष को बढ़ावा' देने के लिए केस दायर किया था. इसकी वजह उन्होंने शाहरुख की 1994 में आई फिल्म 'अंजाम' को बताया. फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान अपने नौकर से कहते हैं कि उनकी गाड़ी में एक मरा हिरण रखा हुआ है. फैजान का कहना है,

"बिश्नोई कम्युनिटी से मेरे कई दोस्त हैं. उनके 29 सिद्धांत होते हैं. इनमें हिरण की हत्या नहीं करने का सिद्धांत भी शामिल है. अगर कोई मुसलमान इस तरह की टिप्पणी (शाहरुख का डायलॉग) करता है तो ये दो समुदायों के बीच सद्भाव को बिगाड़ सकता है. इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई थी और फिल्म पर बैन लगाकर FIR फाइल करने की मांग की थी."

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की रैली में नकली संविधान? BJP के आरोप के बाद 'लाल किताब' का सच पता लगा

शाहरुख से 50 लाख रुपये की डिमांड

मीडिया रपटों के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने 5 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर एक कॉल रिसीव की. फोन करने वाले ने कहा, 

“शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना? अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.”

जब फोन करने वाले का नाम पूछा गया तो उसने कहा,

“ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है. अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.”

मुंबई पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए कॉल करने वाला का पता लगाने में जुट गई. मालूम पड़ा कि यह कॉल रायपुर से किया गया था. वहां पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.  

सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी

बीते दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक संदेश मिला था. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के बदले पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे. खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले ने मैसेज में धमकी दी थी कि अगर उसकी बात को हल्के में लिया गया तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दकी से भी बुरा होगा. 

वीडियो: शाहरुख ने अपनी फ्लॉप फिल्मों का उड़ाया मज़ाक, बोले- 'ज़ीरो के चक्कर में हम सब ज़ीरो...'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement