The Lallantop
Advertisement

फुटबॉल मैच में रेफरी के फैसले के बाद झड़प, भगदड़ में 56 लोगों की मौत

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाद में एन जेरेकोर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
several dead after stampede breaks out at a stadium in Guinea during football match
गिनी के प्रधानमंत्री बह ओरी ने इस घटना की निंदा की और शांति बनाए रखने का आग्रह किया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
2 दिसंबर 2024 (Published: 20:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है (Football match stampede kills 56). कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर भी है. भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जिसमें लोग खचाखच भरे स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं.

रेफरी के फैसले के बाद बवाल

गिनी के सूचना मंत्री फना सौमा ने एक बयान में बताया कि दक्षिणी शहर नजेरेकोर के स्टेडियम में 1 दिसंबर के दिन ये घटना हुई. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. CNN ने लोकल न्यूज साइट मीडियागिनी के हवाले से बताया कि मैच में रेफरी के फैसले के बाद फैन्स और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प शुरू हुई थी, जिसके बाद भीड़ स्टेडियम में भगदड़ मच गई. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

पुलिस स्टेशन में आग लगाई

अल जजीरा ने मीडियागिनी के हवाले से लिखा कि मेहमान टीम लाबे के समर्थकों ने रेफरी के फैसले पर गुस्से में मैदान पर पत्थर फेंके. जिसके बाद झड़प शुरू हो गई. पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. वेबसाइट ने गिनीन्यूज के हवाले से बताया कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाद में एन जेरेकोर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.

वहीं न्यूज एजेंसी AFP को एक विटनेस ने बताया,

"ये सब रेफरी के विवादित फैसले के बाद शुरू हुआ. जिसके बाद फैन्स ने मैदान पर हमला बोल दिया."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मैच गिनी के मिलिट्री लीडर मामाडी डौम्बोया के सम्मान में आयोजित किए गए एक टूर्नामेंट का हिस्सा था. डौम्बोया ने 2021 में तख्तापलट करते हुए सत्ता पर कब्जा कर लिया था और खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया था.

Map Of N'Zerekore, Guinea
गिनी का मैप.
पीएम क्या बोले?

गिनी के प्रधानमंत्री बह ओरी ने इस घटना की निंदा की और शांति बनाए रखने का आग्रह किया. ओरी ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है, शहर के अधिकारियों को सामाजिक शांति बहाल करने का आदेश दिया गया है.

सोशल मीडिया पर घटनास्थल के वायरल वीडियोज़ में गुस्साए प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है. कई लोग तो दीवार फांदकर, बाहर कूदकर भागने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो: लियोनल मेसी ने सेमी-फाइनल जीत जाने के बाद फुटबॉल छोड़ देने का ऐलान किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement