'स्तन पकड़ना रेप के आरोप के लिए काफी नहीं' कहने वाले जज को हटाने की मांग, CJI को लिखी गई चिट्ठी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस फैसले को लेकर वरिष्ठ एडवोकेट शोभा गुप्ता ने स्वयं और वीदी वुमन ऑफ इंडिया नाम के संगठन की ओर से CJI को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि इस आदेश ने कानून की उनकी समझ को झकझोर दिया है. वो गंभीर रूप से परेशान हैं और इस बारें में न्यूज देखने के बाद से टूट गई हैं.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: चुनाव आयुक्त से सेलेक्शन से पहले धनखड़ ने CJI को लेकर क्या बड़ी बात कह दी?